जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मनाया जाएगा वैदिक दिवस

नई दिल्ली।आगामी 9 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वैदिक दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम सनातनी गंगा फाउंडेशन के साथ और सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। वैदिकदिवस के कार्यक्रम में आज सनातनी गंगा फाउंडेशन की टीम ने जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संयोजक श्री नरेन्द्र शर्मा जी व प्रान्त संयोजिका प्रो अरुणा शर्मा जी, गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर, हापुड़ के प्राचार्य डॉ प्रेमपाल शास्त्री जी आदि गण्यमान्य लोगों से मिलकर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
इस पर फाउंडेशन के डायरेक्टर कैप्टन प्रवीण कुमार, श्री महेश जी नौटियाल, श्वेता शर्मा जी, श्री रामकुमार गुप्ता जी व गुलशन त्यागी प्रान्त आईटी प्रभारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, मेरठ प्रान्त उपस्थित रहे।
हमें वैदिक पद्धति के ज्ञान को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए, इसी उद्देश्य से कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.