हीरो और हीरोइन की फीस में काफी अंतर : विद्या बालन

मुंबई : बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन का कहना है कि हीरो और हीरोइन की फीस में काफी अंतर होता है लेकिन वह फिल्म के लिये जीतना मांगती हैं उतना उन्हें मिल जाता है। विद्या ने हाल ही में स्टार और अन्य एक्टर की फीस में बड़े अंतर पर बात की है। विद्या ने कहा कि मैं निर्माताओं से जितना मांगती हूं, उतना मुझे मिल जाता है. लेकिन जो बड़े हीरो वाली फिल्में हैं उनमें हीरो और हीरोइन की फीस में बड़ा अंतर होता है, लेकिन मैंने पिछले आठ-नौ साल से ऐसी फिल्में नहीं की हैं। इसलिए मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि विद्या की पिछली फिल्में तुम्हारी सुलु और बेगम जान थीं। ये दोनों ही फिल्मों में वे लीड रोल में थीं। हाल ही में पद्मावत में दीपिका पादुकोण को मेल एक्टर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से अधिक फीस दी गई थी। वे फिल्म में लीड रोल में थीं। बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन की फीस में अंतर का मामला कंगना रनोट सहित कई एक्ट्रेस पहले भी उठा चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.