विजय गोयल ने सुभाष भड़ाना परिवार से उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। पानी विवाद को लेकर दिल्ली में हुई किशन भड़ाना की हत्या पर केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को उनके भाई सुभाष भड़ाना (भाजपा निगम पार्षद ) एवं परिवार से उनके घर जाकर कर संवेदना जताई। किशन भड़ाना के बेटे को भी गोली मारी गई वो अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है, परिवार का कहना है कि कुछ दबंग लोग एरिया में दिल्ली सरकार की मिलीभगत से पानी की कालाबाजारी करते हैं, यहां तक कि सरकारी पाइपलाइन से भी किसी को जोड़ने नहीं देते, इसी बात को लेकर यहां इन आसामाजिक लोगों ने भाजपा पार्षद के परिवार पर हमला किया।
गोयल ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा है। वे भी पुलिस कमिश्नर से बात करेंगे कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। गोयल ने कहा कि जब हमारे निगम नेता उनसे फंड की बात करने जाते हैं, उन्हें मिलने नहीं दिया जाता, खुद नाकामी से बचने के लिए एलजी हाउस में दुबके बैठे हैं, जब केंद्र उन्हें काम ही नहीं करने देता तो वो बड़े-बड़े विज्ञापनों से क्यूं बखान करते हैं हमने ये किया वो किया। अब जनता इनकी चाल और मक्कारपन समझ गई है। अब ये दिल्ली में अराजकता फैला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। विजय गोयल ने कहा की अगर अरविन्द केजरीवाल जी में थोड़ी भी इंसानियत बची है तो तुरंत हठधर्म छोड़ें और दिल्ली की जनता से किए हुए वादे के अनुसार पानी, बिजली की आपूर्ति करें। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार दिल्ली की आम जनता का ध्यान नहीं कर रहे, सिवाय आरोपों के, जनता पानी बिजलीकि विकट समस्या से त्रस्त है और मुख्यमंत्री जी आराम से एलजी हाऊस में सोफे पर बैठ कर धरना दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.