पहले पहुंचे और पहले पकड़ें फ्लाइट

नई दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा ने अपने यात्रियों को सहुलियत देने के लिए एक नई योजना पेश की है। योजना के तहत अगर कोई यात्री फ्लाइट के शेड्यूल समय से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचता है तो उसे दूसरी फ्लाइट में भी जाने की सुविधा मिल सकती है। लेकिन इस सेवा के लिए यात्री को 2500 रुपए की फीस चुकानी होगी।विस्तारा की नई स्कीम का नाम विस्तारा अर्ली है। यह योजना केवल डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। बता दें कि 2500 रुपए की अतिरिक्त फीस विस्तारा के फ्लेक्सी फेयर ग्राहकों और क्लब विस्तारा प्लेटिनम सदस्यों के लिए माफ कर दी जाएगी।इस योजना का लाभ केवल एयरपोर्ट पर ही मिलेगा और इसके साथ ही ग्राहक की उपस्थिति भी अनिवार्य है।
यह सेवा केवल उन ग्राहकों के लिए है जो एयरपोर्ट अपनी फ्लाइट के शेड्यूल समय से चार घंटे पहले पहुंचेंगे। बुक की हुई फ्लाइट और समय से पहले जाने वाली फ्लाइट के बीच का समय चार घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक टिकटिंग काउंटर जा सकते हैं और विस्तारा फ्लाई अर्ली के लिए निवेदन कर पहले की फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
बुक की गई फ्लाइट को ग्राहक केवल पोस्टपोन या प्रीपोन कर सकते हैं। इसमें री रूट की सुविधा नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.