विस्तारा के बेड़े में शामिल हुआ 20वां विमान

नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा के बेड़े में बुधवार को 20वां विमान शामिल हो गया तथा कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। एयरलाइन ने बताया कि उसका 20वां विमान आज तड़के 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह उसके बेड़े में शामिल होने वाला 7वां ए320 निओ विमान है जिनमें सी.एफ.एम. कंपनी के इंजन लगे हुए हैं। इसे साथ ही विस्तारा की लांचिंग के समय ऑर्डर किए गए 20 विमानों की डिलीवरी पूरी हो गई है। इसके अलावा उसने दो और विमानों के लिए ऑर्डर किया हुआ है जिनमें पहला विमान इस साल जून में मिलने की उम्मीद है।
विस्तारा ने कहा कि 21वां विमान मिलने के साथ ही उसे अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरने की मंजूरी मिल जाएगी। मौजूदा नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय एयरलाइन तब तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं कर सकती जब तक वह देश में कम से कम 20 विमानों का परिचालन नहीं कर रही हो। विस्तारा के बेड़े में शामिल नया विमान 158 सीटों वाला है। इसमें 8 सीटें बिजनैस क्लास में, 24 प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में और 126 इकोनॉमी क्लास में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.