राजस्थान में मतदान की तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक ढंग से कराने और मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मतदान सात दिसंबर को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर कोई तकनीकी समस्या ना आए, इसके लिए अधिकारियों को कई बार प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं।

कुमार ने बताया कि मॉकपोल के दौरान डाले गए मतों की संख्या के अनुसार पर्चियों की गणना की गई है और समस्त रिकार्ड भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा गया है। मतदान के लिए तैयार सभी ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो वालंटियर लगाने और क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.