मदरसों में बनाये जाते हैं आतंकवादी : वक्फ बोर्ड अध्यक्ष

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मदरसों को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. रिजवी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मदरसा व्यवस्स्था को खत्म करने की पैरवी की है और मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने की वकालत की है. पत्र में रिजवी ने लिखा है कि कुछ मदरसे बच्चों को कट्टरपंथ की शिक्षा दे रहे हैं और उन्हें आतंकवाद का रास्ता दिखा रहे हैं.रिजवी ने कहा कि कोई भी ऐसा मदरसा है क्या जो बच्चों को इंजीनियर, डाक्टर और आईएएस बना रहा है. ऐसा नहीं है, लेकिन कुछ मदरसे आतंकवादी जरुर बना रहे हैं. रिजवी ने कहा कि सच तो यह है कि मदरसों में शिक्षित युवा रोजगार के मोर्चे पर अनुत्पादक होते हैं. उनकी डिग्रियां सभी जगह मान्य नहीं होती और खासकर निजी क्षेत्र में जो रोजगार है, वहां मदरसा शिक्षा की कोई भूमिका नहीं होती. ऐसे में पूरा समुदाय समाज के लिए हानिकारक हो जाता है.
रिजवी के इस टिप्पणी पर एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें जोकर कहा है. ओवैसी ने कहा कि रिजवी बहुत ही अवसरवादी आदमी हैं. आवैसी ने कहा, उन्होंने (रिजवी ने) अपनी आत्मा आरएसएस को बेच दी है. ओवैसी ने कहा कि रिजवी एक भी ऐसे मदरसा के बारे में बता दें, जहां इस तरह की पढ़ाई होती है और अगर ऐसा है तो गृह मंत्रालय के पास उस सबूत को दिखाएं.

(साभार: प्रभात खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published.