कैलेंडर को ​जानिए, हम कौन—सा कैलेंडर अपनाते हैं?

 

नई दिल्ली। ग्रिगेरियन कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी और उसके पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था और उसमें साल में 10 महीने ही होते थे तो क्रिसमस किसी एक तारीख को नहीं आता था. क्रिसमस को एक दिन तय करने के लिए 15 अक्‍टूबर, 1582 को अमेरिका के एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया. इस कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है. इस कैलेंडर में क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को निश्चित हो गया. जिसे जूलियन कैलेंडर कहते हैं, वह ईसा पूर्व 46 में जूलियस सीजर ने ठीक किया था. उसके पहले तक जो कैलेंडर चलता था वह वैसा रोमन कैलेंडर था, जिसमें साल के सिर्फ 304 दिन ही होते थे. उनके कैलेंडर में महीने भी 10 ही थे. बहरहाल, ईसा पूर्व 46 में पहली बार यह माना गया कि पृथ्वी 365 दिन और छह घंटे में सूरज का एक चक्कर लगाती है. 365 दिन तक तो ठीक था, लेकिन ये छह घंटे की बात एकदम शुद्ध नहीं पाई गई. उसमें 11 मिनट का अंतर पाया गया. वैसे यह खामी देख पाना कोई मुश्किल काम नहीं रहा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.