इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम का हाथ होने की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है… मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने खुद सरेंडर कर हत्या की बात कबूली है और इस मामले में चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है… लेकिन सोनम के पिता और खुद राजा का भाई सोनम का हत्या में हाथ ना होने की बात मीडिया से कह रहे हैं… राजा के भाई का भी ताजा बयान आया है, जिसमें उसने कहा कि रात करीब 2 बजे सोनम का एक ढाबे से कॉल आया था… ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों के फोन से वीडियो कॉलिंग पर सोनम की भाई से चर्चा भी हुई थी और हम लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि सोनम यूपी के उक्त ढाबे पर अकेली है और उसे सुरक्षित वहां से ले आइये… इधर, खबरों की मानें तो पुलिस को इस हत्याकांड में सोनम के शामिल होने का शक तब हुआ जब उसने मावलाखियात के पर्यटक गाइड अल्बर्ट पैड को उठाया… अल्बर्ट से पूछताछ में पता चला कि सोनम और राजा के साथ तीन अन्य युवक भी थे, जो हिन्दी में बात कर रहे थे… उसने पुलिस को यह बताया था कि पर्यटन के दौरान सोनम पीछे चल रही थी, जबकि चारों पुरुष आगे चल रहे थे… गाइड ने कहा कि इन चारों के बीच क्या बात चल रही थी यह तो मैं नहीं जानता, क्योंकि मैं सिर्फ खासी और अंग्रेजी भाषा ही जानता हूं… वहीं पुलिस को सोनम पर शक तब और गहरा गया जब उसके शव के छानबीन की हर कोशिश नाकाम रही… खबर यह भी है कि सोनम का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिसके चलते उसने राजा को मौत के घाट उतारने के लिए भाड़े पर लोग बुलाए थे… फिलहाल क्या गलत है और क्या सच, इसकी छानबीन जारी है..!
इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सोनम के शरीर पर किसी तरह की चोंट या मारपीट का निशान नहीं मिला है… वहीं सोनम के पकड़ाए जाने के बाद मृतक राजा रघुवंशी की माँ उमा ने मीडिया से कहा कि सोनम ने राजा को बिना बताए मेघालय की फ्लाइट खुद बुक की थी… वह राजा पर दबाव बनाकर उसे शिलांग ले गई थी… राजा की माँ ने यह तक खुलासा किया कि जाने से पहले सोनम ने राजा पर सोने की चेन पहनकर चलने का दबाव भी बनाया था… राजा की माँ ने कहा कि सोनम इतनी मीठी बातें करती थी कि कभी उस पर शक नहीं हुआ… अगर सोनम दोषी साबित होती है उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए… वहीं सोनम के परिवार वालों का कहना है कि हमें सोनम की हद पता है… वह ऐसा नहीं कर सकती… मेघालय पुलिस मनगढ़ंत कहानी बना रही है… सोनम के पिता का यहां तक कहना है कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होती और इस मामले में शामिल थाना और उसके अफसर अंदर नहीं होंगे तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा, मुझे अपनी बेटी पर सौ फीसदी भरोसा है..!