नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोई जब भी चाहे एक्टर सनी लियोनी को देख सकता है। जी हां, यह सच है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने मंगलवार को खुद अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। पोर्न इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली सनी ने इस दौरान कहा कि यहां अपना पुतला देख वो बेहद खुश हैं और अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हूं।
मंगलवार को दिल्ली के मेडम तुसाद में अपने पुतले के अनावरण के लिए आईं सनी लियोन के साथ उनके पति डेनियल वेबर भी मौजूद रहे। डेनियल सनी के पुतले के साथ फोटो खींचते दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खुशी जाहिर की और सनी को मुबारकबाद दी। मैडम तुसाद में सनी लियोन की प्रतिमा अब कई बड़े सितारों के साथ दिखेगी। मेडम तुसाद में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिस कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों के पुतले हैं, तो भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का स्टैचू भी यहां है।
सनी लियोन ने इस दौरान कहा ‘बहुत सारे लोगों ने इसके लिए काम किया। काफी समय से इस पर काम कर इसे सही आकार में लाया गया। मैं सभी लोगों को उनके काम के लिए सरहाना करती हूं और बहुत-बहुत शुक्रिया कहती हूं। बताना मुश्किल है कि मैं कितनी खुश हूं। मेरे लिए मेरी मोम की प्रतिमा का पूरा होना आह्लादित करने वाला है।’
सनी ने अपने पुतले की ही तरह काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। दूसरे एक्टर्स के पुतलों से अलग सनी का ये पुतला काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रहा था। इस दौरान सनी ने अपने पुतले के साथ कई फोटोज क्लिक करवाई, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। लंदन से आया विशेषज्ञ कलाकारों का एक दल मुंबई में सनी से मिला था, जहां उन्होंने सनी के 200 से ज्यादा नाप और तस्वीरें ली थीं ताकि एक प्रमाणिक आकार की रचना की जा सके। जब लंदन से लोग उनकी नाप लेने के लिए भारत आए थे। उस वक्त सनी ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘मेरा पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद की आभारी और रोमांचित हूं। मेरे लिए मेरी मोम की प्रतिमा का होना पूरे तरीके से आनंदित करने वाला है.’