रौनक राव और देवांश बिष्ट की शानदार गेंदबाजी से श्याम लाल कॉलेज ने शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली: रौनक राव (23 रन पर 5 विकेट) और देवांश बिष्ट (14 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्याम लाल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज मैदान पर दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 में शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) को 7 विकेट से हरा दिया।

श्याम लाल कॉलेज के कप्तान विनय नेगी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम 21.5 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई। जवाब में श्याम लाल कॉलेज ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर:
शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य): 21.5 ओवर में 80 रन (भव्य तोमर 26, गौरांश 24, वरुण देव 17, रौनक राव 23 रन देकर 5 विकेट, देवांश बिष्ट 14 रन देकर 4 विकेट)।

श्याम लाल कॉलेज: 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 81 (पारस जयशवाल 23 नाबाद, विनय नेगी 16 नाबाद, रवि राज 19)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.