नई दिल्ली।उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश में महिलाओं के मुद्दों पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने आज यहां भारतीय विधि आयोग के पूर्व संयुक्त सचिव तथा ‘जर्नी ऑफ वीमेन लॉ रिफॉर्म्स एंड दी लॉ कमीशन ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक डॉ पवन शर्मा द्वारा उक्त पुस्तक की प्रति प्राप्त करते हुए यह कहा। उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि लेखक ने अपनी पुस्तक में शानदार विशलेषण किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अध्ययनों से वैवाहिक कानून, संपत्ति कानून, विरासत के कानून, उत्तराधिकार सहित अप्रवासी भारतीयों के विवाह तथा यौन हिंसा जैसे मुद्दों पर ध्यान देने में विशेष सहायता मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पुस्तक से आने वाले वर्षों में महिला मुद्दों पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्ररेणा मिलेगी।