नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 की तैयारी हेतु एक उच्च स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य योग दिवस से जुड़ी समय पर और प्रामाणिक जानकारी की बढ़ती मांग को पूरा करना और आयोजन को देशव्यापी स्तर पर सफल बनाना था।कार्यशाला की अध्यक्षता आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने की। उन्होंने कहा कि योग अब केवल एक दिवस नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनआंदोलन बन चुका है। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री सी. सेंथिल राजन और आयुष मंत्रालय की मोनालिसा दाश ने मीडिया रणनीति और जन-जागरूकता बढ़ाने के तरीकों पर विचार साझा किए। कार्यशाला ने ग्रामीण, शहरी और आदिवासी क्षेत्रों तक योग संदेश पहुंचाने की रणनीति पर बल दिया।