नई दिल्ली। लेखिका अंकिता सोनी को उनकी अद्भूत रचनात्मक सोच ‘दास्ताँ-ऐ-जिंदगी’ किताब के लिए बिग बोस 7 के प्रतियोगी विवेक मिश्रा और समाज सेविका अर्पिता बंसल द्वारा कंट्री प्राइड अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया | हाल ही में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया में हुए सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से 25 लोगों को कन्ट्री प्राइड अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया। द एलिया टाइम्स द्वारा ‘कन्ट्री प्राइड अवॉर्ड 2018’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंकिता सोनी ने साबित कर दिया की उम्र या भेद किसी के सपनो की उच्ची उड़ान में बाध्य नहीं बन सकती हैं | लेखिका अंकिता को उनकी पुस्तक के लिए 2017 में भी नेशनल बुक ऑनर अवार्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
लेखिका अंकिता सोनी ने बातचीत में कहा की ” दास्ताँ-ऐ-ज़िन्दगी” पुस्तक के माध्यम से जीवन और मृत्यु के भवर में फसें मुसाफिरों को फिर से जीने का मर्म सिखाती है । यह किताब सभी उम्र के लोगो को कुछ करने के लिए हौसलों की उड़ान का संचार करती है । ऐसी तालियों की गूंज स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए भाषण पर भारत में आजतक दमक रही है । यह अपने आप में ही अदम्य बात है की लेखिका के भाषण को सुनकर वहा मौजूद महानुभावो ने सराहना के फूलो के पुल बाँध दिए इस नयी उभरी सितार के नाम जिसने महिला सशक्तिकरण की भी मिशाल पेश की हैं ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘बेटी बचाओ’ , जिसमें मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट, सोशलिस्ट व अभिनेत्री अर्पिता बंसल, द ब्लिस इंटरनेशनल (रायपुर) के एमडी आर के श्रीवास्तव सहित सेलिब्रिटी गेस्ट आर जे रॉकी, टीवी कलाकार दीपक सैनी, रितु भरारा, विवेक मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस बावत द एलिया टाइम्स के चेयरमैन जौहर ज़ैदी व वाइस चेयरमैन मिर्ज़ा नक़ी रज़ा ने बताया कि राष्ट्र व समाज उत्थान की दिशा में प्रयासरत समाजसेवा क्षेत्र से बॉबी सहगल, डॉ धिरजा बब्बर, रीटा सक्सेना, सुरेश गोयल, सहेली शबाना खान, सोनिया गोयल, सुधीर बहरानी, राजेश कुमार, अनुज तथा राजनीति क्षेत्र से बिहार के युवा किसान नेता विनय यादव, शिक्षा क्षेत्र से एडवोकेट धर्मवीर शर्मा व हमारा सौभाग्य ट्रस्ट, मॉडलिंग क्षेत्र से नाज जोशी व चाँद बख्शी, पत्रकारिता क्षेत्र से बिहार के अवध किशोर तिवारी, यूपी के रमेश ठाकुर व लेखिका अंकिता सोनी( दास्ताँ-ऐ-जिंदगी) प्रतिभा क्षेत्र से वृंदा सिंघल व वान्या सिंग सहित अर्थशास्त्री शरद कोहली, ज्योतिष प्रदीप जैनी, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी समेत विभिन्न राज्यों से 25 लोगों को कन्ट्री प्राइड अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में हरबंस लाल सोनी, गिरीश शर्मा, भूपेन्दर कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, सुरीश शर्मा आदि मौजूद रहे |