नई दिल्ली । दिल्ली में चल रहे यमुना ट्रॉफी के मीडिया कप 2017 को प्रेस क्लब एकादश ने दूरदर्शन एकादश को हरा कर अपने नाम कर लिया। रविवार को सुबह एन डी एम सी के वाईस चैयरमेन करण सिंह तंवर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रेसक्लब एकादश के कप्तान सावन और दूरदर्शन एकादश के कप्तान अमित शर्मा के बीच सिक्का उछाल कर टॉस कराया, टॉस प्रेसक्लब एकादश ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैंसला लिया। दूरदर्शन एकादश ने पहले बल्ले बाज़ी करते हुए 9 विकट खोकर 92 रन बनाए। जिसे प्रेसक्लब एकादश ने 1 विकट खोकर 9.5 ओवर में पूरा कर लिया और इस तरह यमुना मीडिया कप 2017 प्रेस क्लब के नाम हुआ। प्रेस क्लब टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए नदीम अहमद और विजय शंकर चतुर्वेदी पूरे समय ग्राउंड में रहे।
करण सिंह तंवर ने कहा कि जब मीडिया पर्यावरण के लिए आगे आ सकती है तो आम आदमी को भी आगे आना चाहिए। मैच के माध्यम से समाज को जागरूक करने का तरीका अच्छा है। अगर दिल्ली में रहना है तो पर्यावरण को स्वच्छ बनाना ही होगा। यह मैच इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी तथा हंस फाउंडेंशन के द्वारा किया जा रहा है