महापौर से मिला युवा फाउंडेशन का प्रतिनिधि, बुराड़ी की समस्याओं पर दिया ज्ञापन

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले बुराड़ी विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। हाल ही में युवा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सांसद मनोज तिवारी को ज्ञापन दिया। गुरुवार को युवा फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह से मिला। महापौर ने इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी ने बताया कि बीते काफी समय से हमारी संस्था बुराड़ी क्षेत्र में काम कर रही है। लोगों से मिलजुल रही है। इससे हमें क्षेत्रीय समस्याओं को नजदीक से समझने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि महापौर को दिए ज्ञापन में हमने बुराड़ी विधानसभा के संत नगर मेन मार्केट में शौचालय बनाने की मांग की गई है। साथ ही सुबह और शाम में मेन रोड पर लगने वाले जाम का भी मुद्दा उठाया है।

युवा फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी ने कहा कि बुराड़ी बाइपास से कोई नत्थुपूरा तक चला जाए। मेन 100 फुटा रोड पर सैकड़ों दुकानें हैं। संत नगर मेन मार्केट में सैंकड़ों दुकानें हैं। इस रोड के आसपास कई साप्ताहिक बाजार लगता है। लेकिन, आज तक एक सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय निगम पार्षद से भी मुलाकात करती रहती है। शौचालय की मांग की गई, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखा है। इसलिए युवा फाउंडेशन ने आज महापौर राजा इकबाल सिंह को ज्ञापन दिया है।

महापौर के आवास पर युवा फाउंडेशन के युगल युगल मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौधरी प्रदेश महामंत्री अनीश मिश्रा, विकास कुमार, अमित ,सुमित, अनिकेत, मोहित यादव, आदित्य झा, अंकित चैधरी आदि कई युवा साथी थे। बता दें कि बीते महीना भर से युवा फाउंडेशन के साथ प्रत्येक दिन सुबह और शाम कॉलोनियों की गलियों में सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। साथ ही लोगों का कोरोना से कैसे बचा जाए, इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.