Plum, Maybelline, L’Oreal और अन्य ब्रांड्स पर भारी छूट: Instamart के ‘Quick India Movement’ सेल में पाएं न्यूनतम 50% तक की छूट

बेंगलुरु। इस त्योहारी सीजन में ब्यूटी, पर्सनल केयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने वालों के लिए Instamart का ‘Quick India Movement’ सेल शुरू हो चुका है। इस सेल में Plum, Maybelline, L’Oreal, Bombay Shaving Company जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स पर बेमिसाल ऑफ़र और न्यूनतम 50% की छूट दी जा रही है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए, हेल्थ और वेलनेस से जुड़े न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स और हाइजीन प्रोडक्ट्स पर भी विशेष छूट उपलब्ध है। उपभोक्ता अब अपने पसंदीदा ब्रांड्स को 60% तक की भारी छूट पर खरीद सकते हैं, जिससे उनकी रोज़मर्रा की जरूरतें और स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पूरा करना आसान हो जाएगा।

Instamart की इस सेल का खास आकर्षण है रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक चलने वाला “Golden Hour”, जिसमें चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर सीमित समय के लिए अतिरिक्त छूट मिलती है।इसके अलावा, इस सेल में अभिभावक GST बचत का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे खरीदारी और भी किफायती हो जाएगी।

त्योहारी मौसम में Instamart का ‘Quick India Movement’ सेल ग्राहकों के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है, जहां वे बड़ी बचत के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.