नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता ने मीडिया से बात करते हुए मीडिया पर हमला किया है। उनका कहना है कि मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी। मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे।
असल में, दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान कहा गया कि सांसद राघव चड्ढा ने 5 सांसदों की अनुमति के बिना उनका नाम डाला और उनके हस्ताक्षर संबंधित कागज पर हैं। सांसदों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया। उसको लेकर सदन में खूब हंगाम हुआ और जांच तक की बात कही गई थी।
इसी मुद्दो को लेकर गुरुवार को सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की। लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
BJP तानशाही घोषित कर दे, लोकतंत्र का ड्रामा क्यों कर रही है?
Modi सरकार ने एक नई परंपरा शुरू की है।
जो भी Modi जी के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे सरकार निलंबित कर देगी, सदस्यता छीन लेगी या FIR कर देगी।
दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह Company BJP के गृह मंत्री Amit Shah झूठ बोलते हैं कि… pic.twitter.com/fnM4kpoyQS
— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2023
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैंने इनके बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ मज़बूती से आवाज़ उठाई, मैंने Atal Bihari Vajpayee और Advani जी के वक्तव्य दिखा कर, इन्हें Expose किया, इन्हें इस बात से दिक़्क़त हुई कि एक सुपारी जितनी पार्टी का युवा नेता इनके नेताओं के ख़िलाफ़ बोला तो बोला कैसे? इनकी एक मंत्री संसद में खड़ी होकर ED की धमकी देती है। मैं Arvind Kejriwal जी का सिपाही हूँ, इनसे डरने वाले नहीं हूँ।