आप कार्यालय में जश्न की तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की आज जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बढ़त देखते हुए यहां पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। एग्जिट पोल्स में भी आप द्वारा क्लीन स्वीप का पूर्वानुमान लगाया है और अब शुरुआती रुझानों में भी इन दावों को मजबूती मिल रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL ) भी सुबह 8.47 बजे अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (SANJAY SINGH ) भी पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं। मत परिणाम आने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पार्टी कार्यालय पर एक नया बैनर भी लगा है जिसपर लिखा है, “अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल।” पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता सोमवार तड़के से ही कार्यालय पर भारी संख्या में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.