विश्व हिन्दू महासंघ के मातृशक्ति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं एडवोकेट रीना एन. सिंह, जताया गुरुओं का आभार

नई दिल्ली। पूज्य ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी द्वारा स्थापित विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एनडवोकेट रीना एन सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है। विश्व हिन्दू महासंघ के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी, जो प्रसिद्ध कालिका मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं, ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट रीना एन सिंह को मातृशक्ति प्रकोष्ठ के नई राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की है।

बता दें कि विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षापीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी हैं। अध्यक्ष इस पद पर नियुक्त होने के बाद रीना एन सिंह ने गोरखनाथ मंदिर और महासंघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस दायित्व को स्वीकार करते हुए कहा,
“धर्म की रक्षा का जो दायित्व मुझे सौंपा गया है, उसके लिए मैं गोरखनाथ मंदिर और महासंघ के सभी आदरणीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करती हूं।“
उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि अपने कार्यकाल में वह धर्म और मातृशक्ति के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

महासंघ की भूमिका

विश्व हिन्दू महासंघ का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा और उसके प्रसार के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस संगठन की स्थापना ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी ने समाज में धर्म के प्रति समर्पण और अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से की थी।

मातृशक्ति की भागीदारी

नए नेतृत्व से उम्मीद की जा रही है कि वह महिलाओं की भागीदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगी और धर्म रक्षा के कार्यों में मातृशक्ति की भूमिका को बढ़ावा देंगी। नव नियुक्त अध्यक्ष ने सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की है ताकि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभा सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.