अली असगर ‘दादी’ ने किया दर्शकों का खूब मनोरंजन

नई दिल्ली। वार्षिक महोत्सव में दिल्ली के विद्या बाल भवन पहुंचे द कपिल शर्मा शो के सुपर स्टार अली असगर* दादी ने स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों को जमकर खूब हंसाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, भविष्य निर्माण और प्यार करने की उम्र समानांतर चलती है। युवाओं के सामने यह सबसे बड़ी दुविधा होती है, लेकिन यदि वह अपने जीवन के शुरुआती पांच साल भविष्य निर्माण में दे देंगे तो उन्हें एक शानदार जीवन जीने को मिलेगा, जिनमें उनका प्यार भी शामिल हो सकता है। यहां उनके साथ दिल्ली पुलिस डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। द कपिल शर्मा शो के स्टार असगर अली ने कहा कि शिक्षा आज के जीवन का सबसे अनमोल वरदान है, शिक्षा ही देश को आगे बढ़ाने का काम करता है और इस क्षत्र में विद्या बालभवन बीते कई सालों से बेहतर शिक्षा देकर बच्चों के जीवन को सुधार रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पुलिस डीसीपी और बाल विद्याभवन के एमडी ने दीपक प्रज्ज्वलित करके की। इसके साथ छात्रों ने गणेश वन्दना की सुंदर अद्भुत प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और छात्राओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की वन्दना पर आधारित बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए अनेक प्रस्तुतियां जैसे पंजाबी,गुजराती,राजस्थानी ,गढ़वाली आदि बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गई | तत्पश्चात् `शिवा दा नटराज विषय पर आधारित शिव तांडव प्रस्तुत प्रदर्शित की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया। सप्तरंग की थीम पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिदत्त शर्मा ने सभी मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उनका विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपने 40 उत्कृष्ट वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम प्रदान करने की प्रक्रिया में संसाधन प्रमुख भूमिका निभाते हैं। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही साथ विद्यालय के चालीस वर्ष पूर्ण करने के लिए बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही सफलतापूर्वक कार्य करते रहे ऐसी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.