युवाओं की हार्टबीट बनेगी ऑल्ट बालाजी की पंचबीट

नई दिल्ली। साल का हर दिन, हर लम्हा प्यार से सरोबार होता है। लेकिन फरवरी में अजीब-सी रूमानी कशिश होती है। शायद यह वेलेंटाइन डे का जादू होता है। तभी तो पूरा फरवरी होता रोमांटिक। यानी प्यार का महीना। गुलाब का महीना। रोमांस का महीना। सिर्फ प्यार ही प्यार का महीना। इस रूमानी मौसम में आपको रोमांस, दोस्ती, लगाव, कम्पीटिशन की हाई स्कूल की ड्रामा कहानी आपको पुराने दिनों की याद दिला देगी और दिल की धड़कन में प्यार का संचार करेगी। ऐसी कहानी है पंचबीट। इसे सिलेवार वेबसीरीज को आप 14 फरवरी से आॅल्ट बालाजी (डिजिटल प्लेटफॉर्म) पर देख सकते हैं। इसके मुख्य कलाकार हैं प्रियांक शर्मा, हर्षिता गौर, सिद्धार्थ शर्मा और खुशी जोशी। 13 एपिसोड वाले इस वेबसीरीज को विकास गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। टीनएज सेंसेशन प्रियांक शर्मा और खूबसूरत हर्षिता गौर लीड भूमिका में होंगे, उनके साथ होंगे डेब्यू कलाकार सिद्धार्थ शर्मा और खुशी जोशी। इस यूथ ड्रामा में समीर सोनी और निकी वालिया जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी होंगे। उनके साथ डेब्यू कलाकार निखिल बाम्बरी, सिंधुजा तुरलापति, कृष्णा कौल और काजोल त्यागी मुख्य त्यागी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि रोमांस, ड्रामा और मस्ती से भरपूर इस नई पेशकश में इमोशंस और रिश्तों को शामिल किया गया है, जिससे कि एक खास उम्र वर्ग गुजरता है। यह कहानी दो नायकों, राहत (प्रियांक) और रणबीर (सिद्धार्थ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोस्ती, प्यार और परिवार का सही मतलब जानते हैं। उनके जटिल सफर के माध्यम से इसे दिखाया गया है। नए जमाने के इस स्कूल ड्रामा में दो भाइयों की जिंदगी में डुबकी लगाई गई है, एक जायज है और दूसरा ‘नाजायज’। फिर दोनों किस तरह से इस बात को समझते हैं कि जिंदगी स्वीकार करने और दूसरे के व्यक्तित्व को महत्व देने का का नाम है। इस दिलचस्प खेल का हिस्सा बनें, जहां परिवार एक होंगे या फिर अलग हो जाएंगे।
इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और क्रिएटर, विकास गुप्ता कहते हैं कि जब से ऑल्ट बालाजी ने इस सीरीज की घोषणा की है, तब से ही इस शो को लेकर उत्सुकता चरम पर है। उसके बाद इस शो का ट्रेलर, प्रोमो, नाइट सेलिब्रेशन और कॉलेज फेस्टिवल प्रोमोशन किया जा रहा है। यह सब कुछ हमारी वेब सीरीज पर लोगों के अत्यधिक विश्वास के कारण संभव हो पाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि युवा पीढ़ी इससे जुड़ाव महसूस करेगी। वहीं अन्य की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। इस प्रोजेक्ट में शामिल सभी कलाकारों ने अपनी पूरी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगा। टीनएज सेंसेशन प्रियांक शर्मा कहते हैं कि अपने होमटाउन में ‘पंचबीट’ का प्रमोशन करने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। मेरे बचपन का काफी हिस्सा इस शहर में गुजरा है। अपने नए शो के प्रमोशन के लिए यहां आने पर गर्व महसूस हो रहा है और साथ ही ‘पंचबीट’ टीम का हिस्सा बनने पर भी उतना ही गर्व महसूस हो रहा है। मेरा किरदार काफी गंभीर किस्म का है और उस पर काफी दबाव है, इसलिए इस तरह का किरदार निभाना मेरे लिये थोड़ा चुनौतीपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.