नव हिंद स्कूल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

नई दिल्ली। नवहिंद स्कूल,न्यू रोहतक रोड मे आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण भारतीय ओलंपिक के वाइस चेयरमैन तथा खो-खो फैडरेशन के अध्यक्ष श्री सुंधाशु मित्तल द्वारा किया गया। उन्होंने विधार्थियों को आह्वान किया कि आंखों में स्वप्न और पेट मे हो गर आग तो लक्ष्य प्राप्ति निश्चित हो जाती है।
इस अवसर स्कूल के चैयरमैन कीर्ति शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्कूल का निर्माण स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सुचेता कृपलानी और आजाद हिन्द फौज की श्रीमती कौशल्या नरूला के अथक प्रयासों द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के लिए नव हिंद की संकल्पना को यथार्थ रूप देने के लिए वर्ष 1953 मे किया। सौभाग्य से स्कूल की नींव का पत्थर भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने रखा।
स्वामी विवेकानंद के इन शब्दों को कि जैसे पक्षी एक पंख से‌ नहीं उड़ सकता उसी तरह कोई भी ‌देश बिना महिला सशक्तिकरण के प्रगति नहीं कर सकता। इस कथन को सार्थक बनाने के लिए नव हिंद पिछले 70 वर्षों से प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.