गुवाहाटी। असम सरकार ने माखन फूकन को राज्य के पहले अभियोजन निदेशक (डायरेक्टर ऑफ़ प्रॉसीक्यूशन) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हाल ही में गठित अभियोजन निदेशालय (डायरेक्टरेट ऑफ़ प्रॉसीक्यूशन) के लिए की गई है।
उनका कार्यकाल चार महीने के लिए अस्थायी रहेगा और उन्हें 1,99,100 रुपये – 2,24,100 रुपये वेतनमान के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे।
इसके अलावा धनेश दास, शांतनु भट्टाचार्य और मानस हालोई को उप अभियोजन निदेशक के रूप में चार महीने की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। इन्हें 1,63,030 रुपये– 2,19,090 रुपये वेतनमान के साथ भत्ते दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस नियुक्ति को लेकर एक्स पर लिखा, “नवगठित अभियोजन निदेशालय के लिए निदेशक की नियुक्ति के साथ असम उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है, जहां कानून प्रवर्तन और न्यायपालिका को निष्पक्ष एवं प्रभावी न्याय व्यवस्था के लिए समर्पित अभियोजन कैडर का समर्थन मिलेगा।”