स्पोर्ट्स में भारत का भविष्य उज्जवल है – संदीप मारवाह

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लगभग 50 कॉलेज के छात्रों ने आठवें एथलीमा 2020 में भाग लिया जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल से लेकर शतरंज, कैरम, वॉलीबाल, कबड्डी तक के खेल हुए, जिसमे छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, इनके जोश को देखकर मुझे ख़ुशी हो रही है और अब मैं गर्व से कह सकता हूँ कि स्पोर्ट्स में भारत का भविष्य उज्जवल है यह कहना था संदीप मारवाह का जो एथलीमा में विजयी छात्रों को सम्मानित कर रहे थे। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में जाने-माने फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक डॉ. सुनील पाराशर और भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष राम अवतार

एइजी के निदेशक डॉ. ललित्य वीर श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, गुरदीप सिंह रैना और डॉ. सलीम अख्तर उपस्थित हुए। इस अवसर पर ‘फिट इंडिया’ का पोस्टर रिलीज़ किया गया। फुटबॉल में “गोल्डन बूट अवार्ड” पीजीडीएवी के रोशन सिंह को, क्रिकेट में “मैन ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड” पीजीडीएवी के करमवीर को दिया गया। एईजी स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड पुरुष वर्ग में एएसबी के लेसन उल नबी और महिला वर्ग में एबीएस की नीलू प्रसाद को दिया गया। इस अवसर पर राम अवतार ने कहा कि बच्चों का जोश देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई, यह बच्चे कल का भविष्य है और अच्छे खिलाडियों को हमारी फेडरेशन आगे बढ़ाने में कार्यरत है।

सुनील पाराशर ने कहा की संदीप मारवाह से जो जुड़ जाता है उसे पीछे मुड़कर देखने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ती, यह एक ऐसा संस्थान है जो छात्रों के भविष्य को लेकर कभी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करता।  डॉ. ललित्य वीर श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है की हमारे छात्र हमेशा ही अनुशासन का अनुसरण करते है और उनका लक्ष्य आगे बढ़ना ही होता है और जो लक्ष्य निर्धारित करता है और उसपर मेहनत करता है वो हमेशा ही विजयी बनता है। गुरदीप सिंह ने कहा की आगे आने वाले वर्षो में हम गेम्स में हम और मेहनत करेंगे और इसे एक नेशनल लेवल पर लेकर जाएंगे। ज्ञात रहे की इस समारोह का उद्घाटन इंडियन फुटबॉल प्लेयर बाईचुंग भूटिया ने किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.