अवीवा इंडिया के चीफ फाईनेंशल ऑफिसर बनें नील करिया

नई दिल्ली।  भारत की सबसे भरोसेमंद प्राईवेट इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने श्री नील करिया को चीफ फाईनेंशल ऑफिसर के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। वो कंपनी के गुरुग्राम मुख्यालय में काम करेंगे। अपनी भूमिका में नील स्ट्रेट्जिक प्लानिंग, ट्रेज़री एवं फाईनेंशल परफाॅर्मेंस मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वो कंपनी की स्ट्रेट्जिक विकास योजनाओं, कस्टमर फोकस मजबूत करने एवं पिछले दो सालों से चली आ रही अवीवा की भारत के सबसे विश्वसनीय प्राईवेट लाईफ इंश्योरेंस ब्रांड की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अवीवा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री ट्रेवर बुल ने कहा, ‘‘हमें नील करिया का अवीवा इंडिया परिवार में स्वागत करने की खुशी है। वो एक एनआरआई हैं और फाईनेंशल सर्विसेस के अनेक पक्षों में विस्तृत अनुभव रखते हैं। वो पाँच सालों से ज्यादा समय से अवीवा इंटरनेशनल परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें हमारे मुख्य सिद्धांतों एवं ग्राहकों पर केंद्रण तथा कंपनी के मुख्य कार्यों की गहरी जानकारी है। स्थानीय एक्ज़िक्यूटिव टीम के सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति के साथ हमें विश्वास है कि वो कंपनी को विकास के नए आयामों पर ले जाएंगे।’’


अवीवा इंडिया के सीएफओ, श्री नील करिया ने कहा, ‘‘मुझे चीफ फाईनेशल ऑफिसर के रूप में अवीवा इंडिया के साथ नया सफर शुरू करने की खुशी है। फाईनेंशल सेवाओं में मेरी विशेषज्ञता एवं विदेशी शेयरधारकों के साथ अनुभव के चलते मैं नए आयाम तलाशने तथा अगले कुछ सालों में कंपनी को महत्वाकांक्षी विकास के मार्ग ले जाने के लिए उत्साहित हूँ। मुझ पर विश्वास करने एवं मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं मैनेजमेंट एवं बोर्ड का आभारी हूँ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.