भारत टेक्स 2024 ने विकास, नवाचार और संवहनीयता को बढ़ावा देने के लिए  उद्योग की प्रमुख कंपनियों और टेक्सटाइल एसोसिएशंस के साथ साझेदारी की 


नई दिल्ली। भारत का प्रमुख वैश्विक टेक्सटाइल कार्यक्रम ‘भारत टेक्स 2024’ का आयोजन नई दिल्ली में 26 से 29 फरवरी को किया जाएगा और यह आयोजन उद्योग मानकों को नए सिरे से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण में और 11 टेक्‍सटाइल एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने अग्रणी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेक्सटाइल एसोसिएशंस, कॉर्पोरेट संस्थाओं और भारतीय राज्यों के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की है। यह सहयोग संपूर्ण कपड़ा उद्योग में विकास, नवाचार और संवहनीयता को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम दर्शाता है।  भारत टेक्स 2024 ने उत्तर प्रदेश को ‘पार्टनर स्‍टेट’ और मध्यप्रदेश को ‘सपोर्टिंग पार्टनर स्‍टेट’ के रूप में शामिल करने की घोषणा की है। कपड़ों की प्रादेशिक विरासत और राज्यों में प्रगतिशील कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए यह भागीदारियाँ कपड़ा उद्योग के लिए एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।  भारत टेक्स 2024 ने आदित्य बिरला समूह को ‘प्लेटिनम पार्टनर’, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को ‘गोल्ड पार्टनर’ और अरविंद लिमिटेड, इंडोरामा वेंचर्स, ट्राइडेंट समूह और वेलस्पन लिविंग को ‘सिल्वर पार्टनर’, शाही को ‘सस्‍टेनेबिलिटी पार्टनर’, चार्जयोर्स पी सी सी को ‘एसोसिएट पार्टनर’ और डब्‍लू जी एस एन को ‘ट्रेंड पार्टनर’ के रूप में शामिल किया है। टेक्सटाइल उद्योग में अपनी प्रतिष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले इन पार्टनर्स के सहयोग से, भारत की समृद्ध टेक्टाइल विरासत के साथ नए-नए आविष्‍कारों को दर्शाने और वैश्विक टेक्सटाइल उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए स्‍थायी तरीकों को पेश करने के लिए भारत टेक्स 2024 की प्रतिबद्धता को मज़बूत किया जाएगा।

भारत टेक्स 2024 में नवाचार, सहयोग और ‘मेक इन इंडिया’ का जोश सबसे प्रमुख है और यह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5एफ विज़न – फार्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फोरेन का प्रतिबिंब है। 40 से अधिक देशों से 3000+ और 40,000 विज़िटर्स के साथ इस कार्यक्रम की परिकल्पना वैश्विक स्तर पर एक सबसे बड़े टेक्सटाइल कार्यक्रम के रूप में की गई है। भारत टेक्स 2024 टेक्सटाइल उद्योग की संपूर्ण वैल्‍यू चेन का एक विस्तृत प्रदर्शन होगा जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और टेक्सटाइल परंपराओं से लेकर नवीनतम तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत टेक्स 2024 में जिन भारतीय टेक्सटाइल एसोसिएशंस ने सहयोग किया है उनमें शामिल हैं – कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सीआईटीआई), सदर्न इंडिया मिल्स एसोसिएशन (एसआईएमए), तिरूपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन (टीईए), द एक्सेसरीज़ एंड ट्रिम्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए), क्लोदिंग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई), ब्रांड्स एंड सोर्सिंग लीडर्स एसोसिएशन (बीएसएलए), यार्न एथिकली एंड सस्‍टेनबली सोर्स्‍ड, सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआइ), गारमेंट्स एक्सपोर्टर्स एंड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (जीएमईए), स्क्रीन प्रिंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसपीएआई), पॉलिएस्टर टेक्सटाइल एपरेल इंडस्ट्री एसोसिएशन (पीटीएआईए), डेनिम मैन्‍यूफैक्‍चरर्स एसोसिएशन (डीएमए), इंडियन इंटरनेशनल गारमेंट फेयर (आईआईजीएफ), हिंदुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स (एचसीसी)। अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे के प्रतिष्ठित संघों में शामिल हैं – बांग्लादेश गारमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (बीजीएमईए), और इंटरनेशनल टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरर्स फेडरेशन (आईटीएमएफ)।

भारत टेक्स 2024 वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल उद्योग को दिशा देने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। स्थापित की गई भागीदारियाँ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, असीमित प्रयास करने और टेक्सटाइल उद्योग को विकास और संवहनीयता के नए युग में ले जाने के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करती हैं।  भारत टेक्स 2024 का उद्देश्य ऐसी प्रगति के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है जो भौगोलिक सीमाओं को पार करे और टेक्सटाइल उद्योग में एक शक्तिस्थल के रूप में भारत की स्थिति को मज़बूती प्रदान करे। ज्ञान के आदान-प्रदान, तकनीकी नवाचार, और स्‍थायी तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामूहिक प्रयास टेक्सटाइल उद्योग के परिदृश्य को नए सिरे से पेश करेंगे और इसके साथ ही पारस्परिक प्रगति और विकास के लिए सकारात्‍मक वातावरण तैयार करेंगे। भारत टेक्स 2024 और टेक्सटाइल संघों और अग्रणी कॉर्पोरेट संस्थाओं के साथ यह भागीदारी टेक्सटाइल क्षेत्र को बदलाव के मार्ग की ओर ले जाने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर देती है। भारत की संपूर्ण टेक्सटाइल वैल्‍यू चेन को मज़बूत स्थिति में लाने और प्रदर्शित करने के लिए भारत टेक्स 2024 एक संगठित और अनोखा प्लैटफॉर्म है और यह फैशन, पारंपरिक हस्तकौशल और सस्‍टेनेबिलिटी से जुड़ी पहलों में इसकी ताकत को दर्शाता है।

श्री एच के अग्रवाल, बिज़नेस डायरेक्टर, आदित्य बिरला समूह ने इस भागीदारी के बारे में कहा: “टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए समर्पित अपनी तरह के पहले और अनोखे प्रमुख वैश्विक कार्यक्रम को सहयोग देने के लिए मैं भारत सरकार को बधाईयां देता हूँ। भारत टेक्स 2024 के साथ ‘प्लेटिनम पार्टनर’ के रूप में हमारे सहयोग को लेकर हमें बहुत गर्व हो रहा है और ‘आज़ादी का अमृत काल’ के इस शुभ काल में हमारे उद्योग के सुनहरे और फलते-फूलते भविष्य की उम्मीद करते हैं।” इस कार्यक्रम के साथ अपने सहयोग के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए श्री राजन डी. उदेशी, प्रेसिडेंट- पॉलिएस्टर चेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, भारत में इतने विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले टेक्सटाइल उद्योग के इस आगामी कार्यक्रम के साथ एक प्रमुख सहभागी के तौर पर जुड़कर हम बहुत खुश हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के 5एफ विज़न के अनुरूप हम अत्यंत उत्साहित हैं क्योंकि यह एक ऐसा विज़न है जो भारत टेक्स 2024 के तत्वावधान में साकार हो रहा है।श्री नरेंद्र गोयनका, चेयरमैन, भारत टेक्स 2024 ने नई भागीदारियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, भारत टेक्स 2024 को दुनिया भर में सफल बनाने में उनके अमूल्य सहयोग के लिए हमारे प्रतिष्ठित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय टेक्‍सटाइल एसोसिएशंस और कॉर्पोरेट पार्टनर्स का हम दिल से आभार व्‍यक्‍त करते हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ भागीदारी टेक्सटाइल परिदृश्य में बड़े बदलाव का एक महत्वपूर्ण पड़ाव दर्शाता है। उनके समर्थन ने हमारे साझा विज़न को सशक्त बनाने का कार्य किया है जिससे टेक्सटाइल उद्योग के भीतर नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिला है। साथ मिलकर हम असीमित संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल के भविष्य को आकार दे रहे हैं।”  श्री भद्रेश दोढिया, को-चेयरमैन, भारत टेक्स 2024 ने नई भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, “आज जब हम भारत टेक्स 2024 में एकजुट होने के लिए तैयार हैं, सभी प्रतिष्ठित एसोसिएशंस एवं पार्टनर्स के प्रति हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग ने इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया है। उनकी सहयोगी विशेषज्ञता और विविध दृष्टिकोण ने इस प्लैटफॉर्म को इनोवेशन से मजबूत किया है और विकास के बेजोड़ अवसरों को बढ़ावा देते हैं। इस सहयोग से ऐसे मार्ग तैयार होंगे जो न सिर्फ भारत टेक्स 2024 में प्रदर्शन को समृद्ध बनाएंगे, बल्कि इसके साथ ही इसका प्रभाव वैश्विक टेक्सटाइल परिदृश्य में भी दिखाई देगा जिससे बड़े बदलाव लाने वाली प्रगति संभव होगी और उद्योग में क्रमिक विकास को प्रेरणा मिलेगी।” श्री राकेश कुमार, जनरल सेक्रेटरी, भारत टेक्स 2024 ने इस भव्य टेक्सटाइल कार्यक्रम पर सभी के साथ आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत की समृद्ध वस्त्र परंपरा और हस्तशिल्प को अपनाते हुए एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) को परंपरा और नवाचार का आधारस्तंभ बनते हुए बहुत गर्व महसूस होता है। हम रचनात्मकता, शिल्पकारिता और व्यापार की खूबसूरत टेपेस्‍ट्री बुनना चाहते हैं। एक गतिशील तालमेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता इस प्रदर्शन के माध्यम से दिखाई देती है जो टेक्सटाइल उद्योग को सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक विकास के साथ समृद्ध बनाएगा।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.