संसद में सबका ध्यान खींचा गोपाल जी और अशोक यादव ने


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मिथिलांचल से निर्वावित भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपालजी जी ठाकुर और अशोक कुमार यादव अपने आकर्षक परिधान से सोमवार को संसद भवन परिसर में आकर्षण का केन्द्र बने रहे । दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से निर्पाचित गोपालजी ठाकुर ने संसद में सबका ध्यान खींचा गोपाल जी और अशोक यादव नेसंसद में सबका ध्यान खींचा गोपाल जी और अशोक यादव नेसंसद में सबका ध्यान खींचा गोपाल जी और अशोक यादव ने। उनके सिर पर मिथिला के सम्मान का प्रतीक पाग और गले में गमछा डाल रखा था । गमछा आैर पाग पर मिथिला पेंटिंग बनी थी जो बेहद आकर्षक लग रही थी । मिथिला की हृदय स्थली मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव ने सफेद धोती , कुर्ता और भगवा जैकेट पहनी थी। उनके सिर पर पाग और गले में गमछा लटक रहा था । पाग और गमछा पर मिथिला पेंटिंग बनी थी। उन्होेंने गले में मखाने की माला भी पहनी थी जो बेहद आकर्षक लग रही थी। श्री यादव पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र हैं। भाजपा ने इस बार श्री हुकुमदेव नारायण यादव को टिकट नहीं दिया था ।

दोनों सांसदों ने संवाददाताओं को बताया कि वे सीताजी की धरती से निर्वार्चित होकर आये हैं और मैथिली में ही शपथ ग्रहण करेंगे । दोनों सांसदों ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान मिथिला क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुआ था। इसके बाद मोदी सरकार के दौरान इसमें और तेजी लायी गयी ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.