समाजसेवा के लिए चंदर धवन को मिला ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि

नई दिल्ली। बीते दशक से लगातार समाजसेवा में सक्रिय चंदर प्रकाश धवन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के सम्मेलन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिविर्सिटी ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान दिया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप के जस्टिस एम के जैन, उत्तर प्रदेश पुलिस में आईजी एस के सिंह, विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ नकुल पराशर सहित शिक्षा और विज्ञान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मानद उपाधि के बाद चंदर प्रकाश धवन ने कहा कि हर सम्मान पहले से अधिक जिम्मेदारी का एहसास कराती है। मेरी यह जिम्मेदारी है कि लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहूं। बाल्यकाल से ही एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं। बीते दशक से भाजपा के साथ जुडकर भी लोगों के बीच में कार्य करने का अवसर मिला है। बेहद खुशी है कि कोरोना काल में हजार से अधिक लोगों तक पहुंचने और उनकी सेवा करने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.