नई दिल्ली। लोक महापर्व छठ की पूरी दिल्ली में धूम रही। बाबा कॉलोनी के ठोकर 2 के निकट जय माँ जन कल्याण समिति की तरफ से इसका आयोजन बीते 12 से किया जा रहा है। समिति की अध्यक्ष संध्या कुमारी अपनी टीम के साथ इस काम मे लगी हुई है। हज़ारों की संख्या मे लोग यहाँ आकर छठ पर्व करते आ रहे हैं।