हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटा: सड़कें और संचार बाधित, बहाली कार्य जारी, जयराम ठाकुर ने की स्थिति की निगरानी

मंडी (हिमाचल प्रदेश)। मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। सड़कों के टूटने, घरों को नुकसान और दूरसंचार संपर्क बाधित होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि “बारिश के कारण हुए नुकसान में हमारी पहली प्राथमिकता सड़क ढांचे को बहाल करना है। इसके बिना राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाना और बचाव कार्यों को अंजाम देना संभव नहीं है।”

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाना भी संभव नहीं है, इसलिए सड़क मार्ग की बहाली ही एकमात्र विकल्प है। ठाकुर ने कहा, “यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। कई लोगों के पास राशन नहीं है, ऐसे में सड़क मार्ग बहाल करना अत्यंत जरूरी है।”

गृह मंत्री से हुई चर्चा

जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह से विस्तार से बातचीत की है। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।”

प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। मौसम विभाग ने फिलहाल राज्य के कुछ हिस्सों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.