सीएम अरविंद केजरीवाल ने की भारतीय रुपयों पर लक्ष्मी-गणेश को स्थान देने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय रुपयों में बदलाव की मांग की है। प्रेसवार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। आम आदमी पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। इसकी मार आम आदमी को भुगतनी पड़ रही है। हम चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने, लोग अमीर बने। इसके लिए हमें कई सार कमद उठाने पड़ेंगे। हमें बड़ी तादात में अस्पतालों का निर्माण करना है, स्कूल खोलने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।

प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.