मिथिला-मैथिली के लिए डाॅ सीपी ठाकुर को बधाई

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने मिथिला और मैथिली के लिए काफी काम किया है। सवर्ण आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के नेता व महरौली जिला भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के महामंत्री अजय कुमार कर्ण ने वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ सीपी ठाकुर को बधाई दिया। डाॅ ठाकुर के आवास पर जाकर गुलदस्ता भेंट किया।

अजय कुमार कर्ण ने बताया कि डाॅ सीपी ठाकुर ने मेरे लिए अभिभावक हैं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जो उन्होंने कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। मैथिली को संविधान के अष्ठम अनुसूची में लाने के लिए उनके प्रयास आज भी समस्त मिथिलावासी को याद है। मिथिला और मैथिली के लिए वो हमेशा सजग रहते हैं। हाल ही में संसद में जब सवर्ण आरक्षण बिल आया, तो उन्होंने सकारात्मक पहल की। यही कारण रहा कि हमने इन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और निवदेन किया है कि ये ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.