COVID19 in Delhi : दिल्ली में कोविड-19 के 2,716 नए मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गयी। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गयी थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गयी थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.