नई दिल्ली। बिज़नेस अपने कस्टमर्स को कई तरह के अनुभव दे सकें जैसे कि अपनी चैट विंडो से बाहर जाए बिना ट्रेन में तुरंत अपनी सीट चुनना, खाना ऑर्डर करना या अपॉइंटमेंट बुक करना. ‘फ़्लो’ फ़ीचर के ज़रिए बिज़नेस अपने कस्टमर्स को ऐसे बेहतरीन मेनू और कस्टमाइज़ किए जाने वाले फ़ॉर्म दिखा पाएँगे, जिनसे कई तरह के अलग-अलग काम किए जा सकेंगे. आने वाले कुछ हफ़्तों में हम दुनिया भर में WhatsApp Business प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले बिज़नेस के लिए ‘फ़्लो’ फ़ीचर उपलब्ध करा देंगे.
अपनी पेमेंट सर्विस चुनें
हम आपके लिए एक ऐसा फ़ीचर लाने वाले हैं, जिसके ज़रिए आप चैट करने के दौरान ही आसानी से खरीदारी भी कर सकेंगे. भारत में आज से लोग अपनी कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और भारत में चलने वाले सभी UPI ऐप, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे किसी भी पसंदीदा तरीके से पेमेंट कर सकते हैं. किसी चीज़ के लिए पेमेंट करना, मैसेज भेजने जितना ही आसान बनाने के लिए हमें Razorpay और PayU के साथ पार्टनरशिप करके बेहद खुशी हो रही है.
WhatsApp पर Meta वेरिफ़ाइड बिज़नेस
हम बिज़नेस के लिए Meta से वेरिफ़िकेशन पाने की सुविधा देने जा रहे हैं, जिससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आप सही बिज़नेस से चैट कर रहे हैं या नहीं. Meta वेरिफ़ाइड बिज़नेस बनने के लिए, बिज़नेस Meta के सामने यह साबित करते हैं कि उनका अकाउंट ही बिज़नेस का असली अकाउंट है और बदले में उन्हें वेरिफ़ाइड बैज के साथ-साथ अकाउंट से संबंधित बेहतर सपोर्ट मिलता है. साथ ही, उनके अकाउंट से मिलते-जुलते अकाउंट बनने पर भी रोक लग जाती है. साइन अप करना चाह रहे बिज़नेस को Meta वेरिफ़ाइड में कई और बढ़िया फ़ीचर्स मिलेंगे, जैसे कि वेब सर्च में आसानी से नज़र आने वाला कस्टम WhatsApp पेज बनाना और कई कर्मचारी कस्टमर्स के सवालों के जवाब एक साथ दे सकें, इसके लिए कई तरह के डिवाइस को सपोर्ट करने की सुविधा मिलना. Meta वेरिफ़ाइड को WhatsApp Business प्लेटफ़ॉर्म के लिए आज़माने से पहले हम जल्द ही इसकी टेस्टिंग WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करने वाले छोटे बिज़नेस के साथ करेंगे.