डाबर ने न्यूट्रास्युटिकल कैटेगरी में रखा कदम, लॉन्च किया डिजिटल-फर्स्ट वेलनेस ब्रांड ‘Siens’

नई दिल्ली। हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज ‘Siens by Dabur’ नाम से अपने प्रीमियम सप्लिमेंट ब्रांड की शुरुआत की। यह ब्रांड कंपनी की न्यूट्रास्युटिकल कैटेगरी में डिजिटल-फर्स्ट रणनीतिक एंट्री का प्रतीक है। Siens, जिसे ‘साइंस’ के रूप में उच्चारित किया जाता है, वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित अवयवों और डाबर के 141 वर्षों के उपभोक्ता विश्वास के साथ तैयार किया गया है।

Siens खास तौर पर आज के उन जागरूक उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो पारदर्शिता और वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित देखभाल को प्राथमिकता देते हैं। यह ब्रांड तीन प्रमुख वेलनेस श्रेणियों में उत्पाद पेश करता है — ब्यूटी और स्किन हेल्थ, डेली वेलनेस, और गट हेल्थ। प्रमुख उत्पादों में मरीन कोलेजन, 3-इन-1 हेयर, स्किन और नेल्स गमीज, मेल और फीमेल मल्टीविटामिन्स, ओमेगा-3 सॉफ्टजेल्स, और डेली प्री व प्रोबायोटिक शामिल हैं।

सभी उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले अवयवों से बनाए गए हैं और GMP, ISO और HACCP सर्टिफाइड फैसिलिटीज में तैयार किए जाते हैं। Siens ब्रांड तेजी से डिजिटल उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, खासकर उन लोगों के बीच जो प्रभावशाली, साफ-सुथरी और पारदर्शी फॉर्म्युलेशन की तलाश में रहते हैं।

डाबर इंडिया लिमिटेड के कस्टमर मार्केटिंग हेड, श्री प्रत्युष गुप्ता ने लॉन्च पर कहा, “Siens डाबर की वर्षों पुरानी विरासत और उपभोक्ता समझ से जन्मा एक भविष्य-उन्मुख वेलनेस ब्रांड है। आजकल उपभोक्ता केवल वादों से संतुष्ट नहीं होते, वे प्रमाण, सटीकता और अनुभव चाहते हैं — और यही Siens उन्हें देता है।”

Siens by Dabur ब्रांड डाबर की पहली डिजिटल-फर्स्ट वेलनेस पेशकश है, जो नए दौर के ग्राहकों से जुड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह ब्रांड अब DaburShop सहित सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.