डाबर ने जीटी पार्टनर्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

मुंबई। आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की अग्रणी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने जनरल ट्रेड स्टॉकिस्ट्स (GT Partners) के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है। मुंबई में डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री मोहित मल्होत्रा और ऑल इंडिया कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) के बीच हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने बदलते बाजार परिदृश्य और भविष्य के अवसरों को लेकर विचार-विमर्श किया।

श्री मोहित मल्होत्रा ने कहा, “हमारे जनरल ट्रेड स्टॉकिस्ट्स केवल वितरण के माध्यम नहीं हैं, बल्कि हमारे विकास के साझेदार, हमारे अग्रणी ब्रांड एंबेसडर हैं। भारत के हर कोने में डाबर की मौजूदगी इन्हीं के कारण संभव हो पाई है। इनकी उद्यमशीलता, लचीलापन और गहरी बाजार समझ ने वर्षों से हमें चुनौतियों से उबरने और अवसरों का लाभ उठाने में मदद की है।”

डाबर ने हाल ही में वित्त वर्ष 2027-28 तक टॉपलाइन और बॉटमलाइन में दो अंकों की स्थायी वार्षिक वृद्धि (CAGR) प्राप्त करने के लिए अपनी रणनीतिक दृष्टि को नया रूप दिया है। इस रणनीति का उद्देश्य कंपनी की पारंपरिक मजबूती को बनाए रखते हुए भविष्य के लिए तैयार मूल्य निर्माण के नए स्रोतों को खोलना है।

डाबर अब नए उत्पाद प्रारूपों, उन्नत सप्लाई चेन क्षमताओं और ग्राहक-केंद्रितता पर जोर देते हुए आगे बढ़ रहा है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि डाबर अपने जीटी पार्टनर्स के साथ मिलकर आगे बढ़ेगा और सुनिश्चित करेगा कि उनकी निवेश पर प्रतिफल (RoI) सुरक्षित और बेहतर हो।

कंपनी स्टॉकिस्ट्स को सशक्त बनाने के लिए कई नई पहल भी शुरू कर रही है, जिनमें डिमांड प्लानिंग के लिए प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स, सरल ऑनबोर्डिंग प्रक्रियाएं और क्लेम प्रोसेसिंग सिस्टम शामिल हैं। इन पहलों का उद्देश्य डाबर के साथ व्यापार करना और अधिक सरल, तेज़ और लाभकारी बनाना है।

श्री मल्होत्रा ने स्टॉकिस्ट्स को आश्वासन दिया: “हम आपके साथ हैं, आपको महत्व देते हैं, और आपके साथ ही आगे बढ़ते हैं।”

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.