नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नए सिरे से रिजर्व सीटों का ऐलान कर दिया है। इससे उम्मीद बंधी है कि इस बार निगम चुनाव में नए एवं युवा चेहरे देखने को मिलेंगे। आज दिल्ली को युवा एवं कर्मठ राजनेताओं की जरूरत भी है। इस बाबत इन्द्रप्रस्थ संजीवनी का प्रतिनिधिमंडल आज भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा, बसपा के प्रदेश अध्यक्षों से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपील की कि निकाय चुनाव में कोरोना योद्धाओं को प्रत्याशी बनाया जाए, ताकि दिल्ली की जनता को नए एवं युवा जनप्रतिनिधि मिल सकें। आज संस्था का प्रतिनिधिमंडल भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आप दिल्ली संयोजक दुर्गेश पाठक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार एवं सपा, बसपा के प्रदेश प्रभारी से मिला। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि लॉकडाउन 2020 एवं 2021 के दौरान दिल्ली की तमाम आरडब्ल्यूए, ट्रस्ट, फाउंडेशन, एनजीओ के अलावा युवा उत्साही समाजसेवकों ने सड़क पर निकलकर कोरोना प्रभावितों की हरसंभव मदद की। एक तरह से देखें तो बीते दो वर्षों में ये लोग ही सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर जमीनी स्तर पर काम करते दिखे। और अब जब चुनाव आयोग ने भी रिजर्व सीट बदलकर नए चेहरों के लिए भूमिका तैयार कर दी है, तो हमारी सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील है कि वे बीते दो वर्षों में कोरोना योद्धा के रूप में स्थापित चेहरों को अपना प्रत्याशी बनाएं। इससे जनता को नए एवं अनुभवी पार्षद मिलेंगे, जिन्हें वे पहले से जान रहे हैं। हमारा मानना है कि निगम चुनाव में राजनीति से परहेज करते हुए नेता नहीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ें तो कॉलोनियों में विकास कार्य तेज और स्थायी हो सकेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में रश्मि मल्होत्रा, प्रतिमा सिंह, आरती प्रकाश, अमित खरबंदा, गौरव बजाज, मीरा तोमर, शिल्पी सूर्यान आदि शामिल थे।