नई दिल्ली। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रह रहे लाखों लोगों के हक़ की लड़ाई को मजबूती देने के उद्देश्य से आज मॉडल टाउन विधानसभा के कबीर नगर से “घर-रोज़गार बचाओ यात्रा“ की शुरुआत की गई। यह यात्रा उन लोगों की आवाज है जिनके सिर से छत और पेट से रोटी दोनों छीनने की कोशिश की जा रही है।
इस यात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने किया। उनके साथ बुराड़ी के विधायक श्री संजीव झा और कई पार्टी नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में झुग्गीवासियों ने भाग लिया और अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं को साझा किया।
इस मौके पर बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक श्री संजीव झा ने कहा कि झुग्गीवासियों का घर और रोजगार सुरक्षित रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है। यह यात्रा उन हज़ारों परिवारों की लड़ाई का प्रतीक है, जिन्हें आज उजड़ने का डर सता रहा है।
इस यात्रा के माध्यम से झुग्गीवासियों को आगामी 29 जून को जंतर मंतर पर होने वाली ’महा रैली’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। यह रैली दिल्ली की झुग्गियों की आवाज़ को देश की राजधानी के केंद्र तक पहुंचाने की एक बड़ी कोशिश होगी।
आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि केंद्र और नगर निगम के निर्णयों के कारण दिल्ली की झुग्गियों पर संकट मंडरा रहा है और यदि समय रहते आवाज़ नहीं उठाई गई, तो हज़ारों लोग बेघर और बेरोज़गार हो सकते हैं।
“घर-रोज़गार बचाओ यात्रा“ आने वाले दिनों में दिल्ली की अन्य झुग्गी बस्तियों में भी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा जा सके।