Delhi News : श्री हनुमान चालीसा सप्ताह का भव्य समापन

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ संजीवनी द्वारा गत 24 मई से 31 मई तक श्री हनुमान चालीसा सप्ताह का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर गत सात दिनों से रोजाना सैकड़ों लोगों के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया गया तथा उसके साथ ही साथ लोगों को श्री हनुमान चालीसा की पुस्तकें एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। श्री हनुमान चालीसा सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को करोलबाग रेगर पुरा में इस कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने बताया कि यह पाठ युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। भटके हुए युवाओं को नशे की ओर ना जाने देने वाला शक्ति मंत्र है। ऐसे में संस्था ने इस सप्ताह का आयोजन किया। संस्था की करोलबाग विधानसभा संयोजक श्रीमती वीना जाजोरिया के नेतृत्व में आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर संदीप अरोड़ा, अनिल सभरवाल, राजू झीलवाल, संजय सभरवाल, प्रदीप कुमार, जतिन मोटवानी आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर सैकड़ों भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ किया और प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.