Delhi News : समाजसेवी अजय बसंल और पत्रकार दीप्ति अंगरीश सम्मानित


नई दिल्ली। जब आप शिद्दत के साथ अपने कामों को करते हैं, तो उसे नोटिस लिया जाता है। नए व्यू से खबरों से समाज को रूबरू कराने वाला मीडिया ग्रुप स्ट्रेट व्यू पिछले कई वर्षों से लीक से हटकर सराहनीय काम कर रहा है। खबरों के अलवा समाज से भी सीधा सरोकार रखता है मीडिया गु्रप स्ट्रेट व्यू। साल 2021 के खत्म और नए साल 2022 की ख़ुशी को भी सेलिब्रेट किया इसने। दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते देख इस मीडिया ग्रुप ने सजग व सतर्क नागरिक की भूमिका अदा की। सालाना होने वाले नेशनल लीडरशिप एक्सलेंस अवॉर्ड को इस वर्ष ऑफलाइन आयोजित किया गया। मीडिया ग्रुप के सीईओ समीर श्रीवास्तव ने नेशनल लीडरशिप एक्सलेंस अवॉर्ड 2021 में कई श्रेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया, ताकि उनका समाज में अपने श्रेत्रों के लिहाज से सकरात्मकता बिखरने का प्रयास निरंतर जारी रहे। पिछले 20 वर्षों से समाजसेवा के जुड़े अजय बंसल को सम्मानित किया गया। कोरोना काल मे इन्होंने समाज के जरूरतमंद लोगों को हरतरह से मदद की है। समाजसेवी अजय बंसल ने कहा कि हर सम्मान हमें जिम्मेदारी का एहसास कराता है। मेरी कोशिश है कि जो भी मेरे पास आये, उसका काम करवा सकूं।

वहीं, पत्रकारिता में फीचर राइटिंग में अनवरत नित नए सब्जेक्ट पर लिखने वालीं दीप्ति अंगरीश को इस साल का बेस्ट फीचर राइटिंग अवॉर्ड दिया गया। महिला पत्रकार पिछले एक दशक से विभिन्न मीडिया ग्रुप के साथ जुड़ी हुई हैं। हाल ही में उनकी प्रथम काव्य संग्रह ‘एडल्ट चुस्कियां’ प्रकाशित हुई है। पहला काव्य संग्रह की चर्चा और बेहतरीन काव्य के लिए मीडिया ग्रुप स्ट्रेट व्यू ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.