डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार लेकर आया है सपनों की सौगत ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स‘

नई दिल्ली। क्‍या हो, अगर आपके सपने किसी ऐसे कनेक्‍शन की ओर इशारा करते हों, जिसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहींᣛ? जियो स्‍टूडियोज और मैंगो पीपुल मीडिया के साथ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार दर्शकों को एक अनूठे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है। इस सफर का नाम है स्‍वीट ड्रीम्‍स और यह 24 जनवरी, 2025 से स्‍ट्रीम होगा। दूरदर्शी फिल्‍मकार विक्‍टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में दो अजनबियों की एक असाधारण कहानी है, जो उन्‍हें सपनों की दुनिया से जोड़ती है। मिथिला पालकर, अमोल पराशर, मीयांग चैंग और सौरासेनी मैत्रा जैसे सितारों से सजी ‘स्‍वीट ड्रीम्‍स’ का निर्माण ज्‍योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रांजल खांधदिया ने किया है। दिल को छूने वाला इस फिल्‍म का साउंडट्रैक मुकुंद सूर्यवंशी, शुभम शिरुले, देव अरिजीत और आकाशदीप सेनगुप्‍ता की प्रतिभाशाली टीम ने तैयार किया है। यह साउंडट्रैक फिल्‍म के स्‍वप्निल तथा अद्भुत विषय को बेहतरीन रूप से उजागर करता है।
बढि़या तरीके से पूर्णता देता है।

 

 

 

‘स्‍वीट ड्रीम्‍स’ की कहानी हमारे सपनों और हकीकत के बीच की सीमा को धुंधला करती है। इसमें एक खास तरह का जादू और एक अनोखे प्‍यार की गहराई है, जो साधारण नहीं है। यह फिल्‍म ये सवाल उठाती है कि क्‍या हम सिर्फ संयोग से प्‍यार करते हैं या प्‍यार खुद हमें ढूंढ लेता है? इसका जवाब उन सपनों में मिल सकता है, जिन्‍हें हम साकार करने की चाह रखते हैं। यह 24 जनवरी, 2025 को केवल डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.