Diwali 2021 : तिहाड़ जेल के बुजुर्ग कैदियों के साथ दीपावली मनाई

नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर सामाजिक धर्म निभाते हुए इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने तिहाड़ जेल में बुजुर्ग कैदियों के साथ मिलकर दीपावली मनाई। इसके लिए एक अनूठी पहल करते हुए संस्था ने ऐसे बुजुर्गों का चयन किया जिनके दांतों में दर्द रहता है। जिनके मसूड़े फूल रहे हैं या जिनके मसूड़ों से खून निकलता है। ऐसे बुजुर्गों के साथ दीपावली की उमंग साझा करते हुए संस्था ने उन्हें नि:शुल्क ब्रश एवं मेडिकेटेड टूथपेस्ट बांटे। इस अवसर पर तिहाड़ जेल नं. 4 के सुपरिंटेंडेंट राजकुमार एवं डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर एक स्वास्थ्य चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें कैदियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता बढ़ाने के लिए मैक्स हॉस्पिटल की डॉ. प्रेरणा कौशिक ने कैदियों की समस्याओं को ध्यान से सुना एवं बेसिक ओरल हेल्थ संबंधी उपयोगी टिप्स दिए। इस स्वास्थ्य चर्चा का सैकड़ों कैदियों ने लाभ उठाया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सन्नी सिंह, संजय सिंघला आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.