सिर्फ एक फिल्म में नहीं समा सकती संजय की कहानी

Dia Mirzaमशहूर अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में उनकी पत्नी मान्यता का किरदार निभाकर परदे पर शानदार वापसी करने जा रही अदाकारा दीया मिर्जा का मानना है कि दत्त की जिंदगी में इतने जटिल अध्याय हैं कि उन पर कई फिल्में बनाई जा सकती हैं। दत्त की बायोपिक को फिल्मकार राजकुमार हीरानी ने निर्देशित किया है, जो अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली है। अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का शीर्षक फिलहाल घोषित नहीं किया गया है। दीया ने कहा, ‘संजय दत्त की जिंदगी में इतने अध्याय हैं, जो अपने आप में असीम और जटिल हैं। केवल एक फिल्म में उनके जीवन की पूरी कहानी कहना असंभव है। उनके जीवन पर कई फिल्में बन सकती हैं।’ उन्होंने हालांकि भरोसा जताया कि हीरानी के निर्देशन में बनी दत्त की बायोपिक में इस 58 वर्षीय अभिनेता के जीवन की कई उतार-चढ़ावों से भरी कहानी से इंसाफ किया जाएगा। दीया ने कहा, ‘हीरानी जैसे निर्देशक जब किसी इंसान के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं, तो इसकी कहानी निश्चित तौर पर सचाई से भरी होगी। मैं आपको भरोसा दिला सकती हूं कि दत्त के जीवन का जो हिस्सा उन्होंने फिल्म के लिए चुना है, वह लोगों को बहुत पसंद आएगा।’
फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (2001) के अपने रुमानी किरदार के जरिये दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली दीया मिर्जा लंबे समय से गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आ रही हैं। इस बीच, वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म उद्योग में मेरा यह 17वां साल है। मैंने 19 साल की उम्र में अपनी पहली पांच फिल्मों के अनुबंध पर दस्तखत कर दिण् थे। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने के बाद मैंने इस विधा की बारीकियां सीखीं। फिर मैंने तय किया कि मुझे चुनिंदा फिल्मों में ही काम करना है।’ दीया ने कहा, ‘अगर मुझे कमाल के किरदारों की पेशकश होती और कमाल के निर्देशक मिलते, तो मैं सबको ‘हां’ कह देती। मेरी बुद्धि भ्रष्ट नहीं हो गई थी कि मैं फिल्मों की अच्छी पेशकश पर न बोल देती।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में इसलिए कदम रखा, क्योंकि मैं सामाजिक बदलावों की कहानियां अपने नजरिये के साथ लोगों तक पहुंचाना चाहती थी।’
दीया ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे फिल्म उद्योग में बहुत सारी रूढ़ियां हैं। अगर किसी अभिनेत्री की शादी हो जाती है, तो लोगों को लगता है कि उसने काम करना बंद कर दिया है। अगर कोई अभिनेत्री फिल्म निर्माता बन जाती है, तो लोग समझने लगते हैं कि उसे अब अभिनय नहीं करना है। ये रूढ़ियां अच्छे काम के जरिये ही तोड़ी जा सकती हैं।’ बहरहाल, उन्होंने चहकते हुए बताया कि हीरानी के निर्देशन में दत्त की बायोपिक में अभिनय के बाद उन्हें कुछ अच्छी फिल्मों की पेशकश की गई है। दीया ने कहा, ‘आने वाले महीनों में आप मुझे कुछ अच्छी फिल्मों में काम करते देखेंगे। इनमें से एक फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। मैं हमेशा से कोई ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती थी। अब जाकर मेरा यह सपना पूरा होने वाला है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.