नई दिल्ली। सम्मान जब सच्चे काम के लिए मिले, तो मिलने वाले व्यक्ति के अलावा उनके प्रशंसकों को बेहद खुशी होती है। फिर प्रशंसक उन्हें जानते हों या नहीं। काम से ही उन्हें पहचान मिलती है। ऐसे हैं डॉ. महिंदर शर्मा। बता दें कि प्रसिद्ध उद्योगपति और समाज सेवी डॉक्टर महिंदर शर्मा को जन सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए ऊना हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।