Voter List संशोधन पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान: “चुनाव आयोग पर नहीं होनी चाहिए आपत्ति, NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा चुनाव”

पटना। रालोसपा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मतदाता सूची संशोधन को लेकर उठ रहे राजनीतिक विवादों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चुनाव आयोग जो भी कर रहा है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “अगर मतदाता सूची में रिवीजन किया जा रहा है, तो इसमें आपत्ति की कोई गुंजाइश नहीं है। यह एक आवश्यक प्रक्रिया है। हालांकि समय थोड़ा कम है, चुनाव आयोग को इसे पहले करना चाहिए था, लेकिन अब जब कर रहा है तो इसका स्वागत होना चाहिए। जो आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं, उन पर चुनाव आयोग को खुलकर बात करनी चाहिए।”

नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर विपक्ष पर निशाना

एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “NDA में एकमत है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे, उन्हीं के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे और सरकार भी उनके नेतृत्व में ही बनेगी।”

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे चुनाव आयोग और नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है और अगली बार करारा जवाब देगी।”

उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान उस समय आया है जब बिहार में मतदाता सूची संशोधन और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.