अविनाश पंत बने फेसबुक इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्‍टर


नई दिल्ली। 
फेसबुक ने आज भारत में अपनी नेतृत्व टीम में नया संकलन करने की घोषणा की है, जोकि इस देश पर कंपनी के गहन ध्यान के लिये सुविधाओं को आगे बढ़ा रही है। भारत की नेतृत्व टीम में नया नाम है अविनाश पंत का, जो फेसबुक इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्‍टर की भूमिका संभालेंगे।

मार्केटिंग डायरेक्‍टर की भूमिका फेसबुक इंडिया के लिये भी नई होगी, जिन पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत एप्स के परिवार के लिये कंपनी के कंज्‍यूमर मार्केटिंग सम्बंधी प्रयासों को आगे बढ़ाने का दायित्व होगा। श्री पंत को अग्रणी कंज्यूमर ब्राण्ड्स, जैसे नाइकी, कोका-कोला, द वाल्ट डिजनी कंपनी और हाल ही में रेड बुल के साथ काम करने का 22 वर्ष का अनुभव है। रेड बुल के इंडिया मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर अपने अंतिम दायित्व में उन पर भारत में इस ब्राण्ड का निर्माण करने की जिम्मेदारी थी, खासकर युवाओं के बीच, अनूठी भागीदारियों और खेल, संगीत और नृत्य से सम्बंधित कंटेन्ट के माध्यम से। श्री पंत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, अहमदाबाद के भूतपूर्व छात्र हैं। वे भारत में फेसबुक के वाइस प्रेसिडेन्ट एवं प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे।

फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेन्ट एवं प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा, ‘‘हम सशक्त समुदायों का निर्माण करने, मजबूत स्थानीय भागीदारियाँ करने, एसएमबी और उद्यमियों के लिये भारत में वृद्धि के आर्थिक अवसर निर्मित करने और इंटरनेट पर लैंगिक असंतुलन को दूर करने में अपनी भूमिका निभाने के अपने मिशन को गहन करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कंज्‍यूमर मार्केटिंग फेसबुक के लिये एक नया रणनीतिक क्षेत्र है, जहाँ हम सीधे उपभोक्ताओं से संवाद करने के लिये अपना निवेश बढ़ाएंगे। अविनाश देश के सर्वश्रेष्ठ मार्केटर्स में से एक हैं और मुझे खुशी है कि वे भारत में फेसबुक के एप्स के परिवार की भावनाओं को आवाज देने के लिये इस रोमांचक चार्टर में हमारा साथ दे रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.