किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू की गई।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया, “आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय में शुरू किए गए एक खुफिया आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों का छत्रू सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ है।” सेना ने यह भी बताया कि अभियान अभी जारी है और आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी समूह पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और सुरक्षाबल लगातार उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.