नई दिल्ली। हरियाणा विधानहभा चुनाव में ग्लैमर का तडका लग चुका है । बबीता फौगाट , सोनाली फौगाट , संदीप सिंह और योगेश्वर शर्मा ये सभी ग्लैमर वर्ल्ड से ही तो हैं । भाजपा ने इन्हें पचहतर पार का नारा पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है । बस । रह गयी कसर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की । कहां जाए बेचारी ? न लोकसभा चुनाव में टिकट मिला , न विधानसभा चुनाव में । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की बातों में आकर कांग्रेस से रातों रात पल्ला छुडा कर भाजपा में भागी लेकिन किस्मत देखिए कि सिवाय प्रचार में ठुमके लगाने के टिकट से वंचित ही रही ।
इन ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के राजनीति में आने पर सवाल यह उठता है कि आखिर कार्यकर्त्ता कब तक इंतजार करे ? क्या वह उम्र भर दरियां बिछाता और माइक टेस्टिंग ही करता रहेगा ? यह बात राजनीतिक दल क्यों नहीं सोचते ? संदीप सिंह।का हाॅकी में अनुभव और योगदान है , योगेश्वर व बबिता का पहलवानी में तो सोनाली का सिनेमा में लेकिन राजनीति में सिर्फ ग्लैमर के बल पर ही बात बन जायेगी ? यदि हाॅकी , पहलवानी और अभिनय में अभ्यास और कडी मेहनत जरूरी है तो राजनीति में क्यों नहीं ? यहां भी तो दांव पेंच सीखने जरूरी हैं कि नहीं ? सपना चौधरी को टिकट नहीं मिली तो उसकी रणनीति क्या होगी ? क्या वह दूसरे रूठने वालों की तरह दलबदल लेगी ? बहुत सारी बातें हैं । अभी फुल्ल टाइम राजनीति करेंगे ये सितारे या सिर्फ चुनाव तक मुंह दिखायेंगे ?
– कमलेश भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार