बुराडी में पत्रकार संध्या कुमारी करवा रही है भोजन वितरण

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान जब कई लोगोें के पास खाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं हो रही है। सरकारी और स्वयंसेवी संस्थाएं लगी हुई हैं, वहीं सामाजिक सरोकारों से लबरेज पत्रकार भी पीछे नहीं हैं। बुराडी के बाबा काॅलोनी में पत्रकार संध्या कुमारी प्रतिदिन सैकडों लोगों को भोजन वितरण करवा रही हैं। संध्या कुमारी ने बताया कि बेशक मैं पत्रकारिता और राजनीति के क्षेत्र से जुडी हूं, लेकिन सामाजिक सेवा करना सदा ही अच्छा लगता है। किसी की सहायता करने के बाद जो सुकून मिलता है, उसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। इसलिए मैंने कई साल पहले एक सामाजिक संस्था बनाया, जय मां जनकल्याण समिति। इस समिति के माध्यम से बीते कई सालों में जिस प्रकार से लोक महापर्व छठ का आयोजन किया जा रहा है, वैसा बुराडी बाबा काॅलोनी क्षेत्र में कम ही होता है।

संध्या कुमारी ने कहा कि जय मां जनकल्याण समिति अपने स्थापना काल से जरूरतमंदों की सेवा करती रही है। अभी तो हमलोग जिस समय से गुजर रहे हैं, उसे त्रासदी कहें, तो अनुचित नहीं होगा। कोरोना महामारी के कारण हमारे क्षेत्र और काॅलोनी में कई परिवारों के सामने भोजन का संकट हो गया। इसलिए हमने अपनी संस्था जय मां जनकल्याण समिति के माध्यम से लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। समिति के साथियों के अलावे कुछ समाजसेवियों ने इस कार्य में सहयोग भी किया। उससे हम रोजाना सौ से डेढ सौ लोगों के लिए भोजन बनवाते हैं और उसका वितरण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.